news-details

जन जागरूकता अभियान का ग्राम- कर्राभौना( बसना) में हुआ आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी चंद्रहास नाग एवं उद्यानिकी अधिकारी उपेन्द्र नाग की उपस्थिति में जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम ग्राम- कर्राभौना( बसना) सम्पन्न हुआ.

जिसमें शिक्षा से संबंधित जानकारी, आंगनबाड़ी विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया. खेती से संबंधित जानकारी उपेन्द्र नाग द्वारा प्रदान किया गया.

इस अवसर पर शंकर सिंह सिदार सहायक शिक्षक-जमदरहा, सरोज कुमार भोई सहायक शिक्षक- भोगडीह एवं गांव कर्राभौना के भूतपूर्व सरपंच- उदेराम चौहान , एवं भूतपूर्व सरपंच- बरातू सिदार, ग्रामीणजन भारत सिदार , देव कुमार सिदार , खीरसाय सिदार , नीलमणी सिदार, मिलक सिदार ,  गनपति सिदार , श्रीमती - राधिका सिदार, श्रीमती- रयाबाई सिदार,  कु रूमा गगवंशी-10 वीं, देवेश सिदार-11 वीं,  विकास सिदार -9 वीं , कुशल सूर्यवंशी -7 वीं उपस्थित थे.

साथ ही इस अवसर पर कोरोना वायरस एक अभिशाप - भाग -2 का विमोचन चंद्रहास नाग महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसना, बागबाहरा के द्वारा किया गया. जिसमें शंकर सिंह सिदार "रत्नेश "की काव्य संग्रह का उल्लेख है.

ग्रामीण जनों ने बताया कि कार्यक्रम सफल और बेहतरीन ढंग से सम्पन्न हुआ. जिसकी उन्होंने सराहना की है.




अन्य सम्बंधित खबरें