news-details

विधायक उत्तरी जांगडे के पहल से बरमकेला के वनांचल क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई की समस्या से जूझ रहे बच्चों को मिली सौगात....3 साल से ठप पड़े जिओ टॉवर का किया गया शुभारंभ..4 गांव के बच्चे होंगे लाभान्वित.....

विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे के अथक प्रयास से बरमकेला के सुदूर वनांचल कोठीखोल क्षेत्र के ग्राम कालाखूंटा,कमरीद, सोनबाला,बघनपुर में पिछले 3 वर्ष से बंद पड़े जियो मोबाईल टावर का विधायक उत्तरी जांगडे ने फीता काटकर शुभारंभ किया उल्लेखनीय हो आधुनिक युग मे वनांचल क्षेत्र डिजिटल क्रांति से कोसो दूर था और लोगों को इसका लाभ नही मिल रहा था आज के इस युग में सूचना आदान प्रदान के लिए दो चार होना पड़ता था साथ ही इस वैश्विक महामारी ने स्कूल ,कॉलेज को बंद करने पर मजबूर कर दिया है,लेकिन इस डिजिटल क्रांति से घर बैठे सब कुछ सम्भव हो गया है अब क्षेत्र में जियो के मोबाईल टॉवर शुरू हो जाने से ऑनलाइन की सुविधाएं आसानी से मिलेगी और बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध होगा साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा मोबाईल टावर के शुरू हो जाने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और क्षेत्र वासियों ने सारंगढ़ विधायक श्रोमती उत्तरी जांगडे जी व जियो कम्पनी के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

इस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार , वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी, सरिया ब्लाक अध्यक्ष महेश देहरी ,जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी ,जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, जियो मोबाईल नेटवर्क अधिकारी अनुराग सिंह,”सभापती पुष्पराज बरिहा” ,मोहन पटेल, कृष्णा चौहान (कालाखुंटा सरपंच) , संपत बरिहा, मनोरंजन भोई, मोहित राम पटेल, हरिहर पटेल, बोल राम पटेल , पृथ्वी सागर नायक विनय सिदार, भगवानों सिदार, जगदीश चौहान, संपत बरिहा,चंदन वर्मा ,राधेलाल सारथी जयकृष्ण साहु , हेमसागर पटेल, धनसाय पटेल,सेषकुमार पटेल, सुदर्शन बरिहा, परमानंद बरिहा,मनोहर पटेल, बंटी साहू ,ठाकुर राम पटेल, बिहारी पटेल, सुकलाल सागर ,संपत पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता , युवा कांग्रेस जोन प्रभारी श्रीमंत भोई , गोपाल प्रसाद बाघे, जयप्रकाश पटेल,मोहित कुमार पटेल,नंद किशोर चौहान, संजू चौधरी, मोहित दीप ,पुरोहित कलेत, बसंत चौधरी,अभिषेक चौहान, नवीन साहू, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें