news-details

तहसीलदार राकेश वर्मा की रेत माफ़ियाओं की मंसूबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई...आज अवैध परिवहन करने वाले 5 ट्रैक्टरों को किया थाने के हवाले....

रायगढ जिले के बरमकेला क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है ।यहां रेत माफिया काफी सक्रिय है ऐसे में माफियाओं के मंसूबे पर तहसीलदार राकेश वर्मा पानी फेरते नजर आ रहे है ।उन्होंने रेत के अवैध परिवहन पर नकेल लगानी सुरु कर दी है ।

ताजा तरीन मामला दिनांक 17/10/2020 सुबह 7 बजे की है जब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा आकस्मिक निरीक्षण के लिए निकले थे उस दौरान रेत का अवैध परिवहन करने वालों ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की गई ।

जानकारी के मुताबिज इन पर हुई कार्रवाई जिसमे वाहन चालक विजय सिदार पिता बिहारीलाल स्वराज 735 FE (बिना नंबर) वाहन मालिक बबलू डनसेना पिता रामेश्वर डनसेना निवासी नौघटा ,दिनेश जांगड़े पिता श्यामलाल जांगड़े सोनालिका 35 RX CG 13 AB 9670 वाहन मालिक दिनबंधु जांगड़े पिता श्यामलाल जांगड़े निवासी पिहरा , लक्ष्मी प्रसाद रात्रे पिता परशुराम रात्रे स्वराज 724 बिना नंबर का वाहन मालिक शौक़िलाल ओगरे पिता मोतीलाल ओगरे निवासी पिहरा , अनिल कुमार रात्रे पिता रेशमलाल रात्रे स्वराज 843 CG 13 UF 7489 वाहन मालिक रेशमलाल रात्रे पिता घसिया रात्रे निवासी पिहरा , भवेंद्र डनसेना पिता रामेश्वर डनसेना स्वराज 735 FE बिना नंबर वाहन मालिक बबलू डनसेना पिता रामेश्वर डनसेना निवासी नौघटा के कुल 05 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बरमकेला के हवाले कर दिया गया है । उक्त कार्यवाही से रेत का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।




अन्य सम्बंधित खबरें