news-details

रायगढ़ जिले में 245 कोरोना पॉजिटिव तो सारंगढ़ में 37 मरीज मिले, 05 लोगों की कोरोना ने ली जान....

जिले में आज स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आज 245 पॉजीटिव सामने आए हैं तो वहीं आज फिर से कोरोना ने दिनांक 18 व 19 नवम्बर के दिन 05 लोगों की जान ले ली है। जिसमे एक 19 वर्षीय युवती भी थी, बाकी सभी की उम्र 70 से अधिक थी। मौत का लगातार बढ़ता हुआ आंकड़ा रायगढ़ वासियों के लिए चिंता व डर का सबब बना हुआ है।

कुल सैंपल कलेक्शन- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज जिले में कुल सैंपल टेस्ट 2676 किए गए जिसमें 245 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आरटीपी सीआर से 770 ट्रूनेट से 117 और रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 1789 लोगों का सैम्पल लिया गया है।

आज RTPCR से 116 ट्रूनेट से 15 और रैपिड टेस्ट से 114 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16545 हो चुकी है। 

डिस्चार्ज की स्थिति

आज 253 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। हॉस्पिटल से 17 होमआईसुलेशन से 236 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रायगढ़ जिले में वर्तमान तारीख तक 2139 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।

सारंगढ़ की स्थिति:-

अचानकपाली(चुरेला)-1..सारंगढ़शहर-1..बरतुंगा-2..भाठागांव-5..खेलभाठा-1..प्रतापगंज-2..कटेली-1..CHC सारंगढ़-1..लेन्ध्रा छोटे-1..पोस्ट आफिस के पास-2..स्टेट बैंक सारंगढ़-5..कपिस्दा ब – 2..जशपुर -4..सुलोनी-2..मिलन चौक सारंगढ़-1 मल्दाअ-1..हिर्री–1..फुलझरियापारा-2..उलखर-1..दमदरहा-1




अन्य सम्बंधित खबरें