news-details

ग्राम पंचायत सरधापाठ में मितानिन दिवस मनाया गया.

भानुप्रताप यादव. जशपुर जिला के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरधापाठ मे पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत में मितानिन के उनके कार्य को लेकर विशेष सम्मान से मितानिन दिवस मनाया गया.

इस सम्मान से मितानिन की कार्य शैली में परिवर्तन भी देखा जा रहा है और समाज में उन्हें सम्मान भी मिल रहा है. मितानिन बहनें 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा करती आ रही है चाहे गर्मी हो, ठंड हो या वर्षा सभी मौसमों में घर पहुंच करके सेवा दे रहीं हैं. और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की अनुपस्थिति में भी हर समय उपस्थित रहतीं है.

मितानिन बहनें गर्भवती बहनों का नियमित रूप से जांच व प्रसव के लिऐ अस्पताल ले जातीं हैं प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल हो, उसे समय पर टीका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी कर रहीं हैं.

इस अवसर में सरधापाठ पंचायत के सरपंच कलावती बाई उपसरपंच रमेश यादव एवं पंचायत वार्ड पंच, सचिव रखनु राम भगत, ग्रामवासी व सभी मितानिन उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें