news-details

17 की जगह 31 जनवरी से की जाएगी पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत.

देश में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत 31 जनवरी से की जाएगी। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। लेकिन बृहस्पतिवार को मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण 15 दिन आगे बढ़ा दिया है।

दरअसल, 16 जनवरी से देश में कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसके ठीक एक दिन बाद पोलियो का टीकाकरण होना था लेकिन देश भर में अभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका लगने और स्टाफ की कमी के चलते पहले कोरोना वायरस के टीकाकरण को शुरू करने का फैसला लिया गया।

इसके बाद पोलियो टीकाकरण शुरू होगा। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय के साथ परामर्श के बाद ही पोलियो टीकाकरण दिवस कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें