news-details

सांसद चुन्नीलाल साहू ने युवा को दिया मौका : कामेश बंजारा बने न.प के सांसद प्रतिनिधि

भारतीय जनता युवा मोर्चा बसना के अध्यक्ष कामेश बंजारा को नगरपंचायत बसना में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
कामेश बंजारा भाजयुमो के सक्रिय युवा व भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं ।नगर पंचायत अंतर्गत होने वाली बैठकों एवं जन सेवा कार्यों में प्रतिनिधि के तौर पर कामेश बंजारा कार्य करेंगे।

सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर कामेश बंजारा ने कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय चुन्नीलाल साहू का बहुत-बहुत आभार जो मुझ पर भरोसा कर मुझे यह दायित्व सौंपा है मैं पूरी ईमानदारी से इस पद का निर्वहन करुंगा सांसद प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता को नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली सरकार की जन लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इस और मेरा सतत प्रयास रहेगा।


सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा नगर पंचायत बसना में कामेश बंजारा को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल,पुरन्दर मिश्रा,किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल,सतीश अग्रवाल,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,डॉ.एन के अग्रवाल,ओमप्रकाश चौधरी,जसपाल सिंह सिधू,दुलीकेशन साहू,भगतराम वाधवा,मुरारी अग्रवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल,जन्मजय साव,पीयूष मिश्रा,

भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा,विकास वाधवा,नीरज अग्रवाल,आलोक त्रिपाठी,आसिष शर्मा,अजय नायक,शिवकिशोर साहू,नवीन साव,फ़िरोज़ खान,दीपेश मिश्रा,उमलेश साव,नरेंद्र यादव,आकाश सिन्हा,महेंद्र सिंह अरोरा,प्रदीप दास,आकाश सेदरिया, इब्राहिम क़ादरी,चरन सिंग,एवं भाजपा मंडल बसना के कार्यकताओं ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।




अन्य सम्बंधित खबरें