news-details

मुख्य अतिथि विधायक किस्मत लाल नंद की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश गांडा समाज का बरमकेला में नववर्ष मिलन एवं सामाजिक चिंतन बैठक व प्रतिभा सम्मान संपन्न

दिनांक 24.01.2021 दिन रविवार समय 10:00 बजे विकासखण्ड बरमकेला के छ. ग. प्रदेश गांडा समाज के तत्वाधान मै आयोजित नववर्ष मिलन एवं सामाजिक चिंतनबैठक व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था।

जिसमे मुख्य अतिथि श्री. किस्मतलाल नंद जी विधायक सरायपाली व उपाध्यक्ष अनु. जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता रामलाल चौहान पूर्व विधायक सरायपाली प्रांतीय अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश गांडा समाज व समाज के प्रदेश स्तरीय समाज प्रमुखों के अतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम संविधान निर्माता ,भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर धूप दीप व माल्या अर्पण कर पूजन अर्चन किया गया,तदुपरांत मकरध्वज गुरुजी द्वारा राजकीय गीत गाया गया सभी मंचासीन व उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं द्वारा खड़े होकर सम्मान दिया गया।मंचासीन अतिथियों का बेच व माल्यार्पण कर छ.ग.प्रदेश गाड़ा समाज बरमकेला विकास खण्ड के पदाधिकारियों द्वारा 

स्वागत किया गया। स्वगात उद्बोधन एवम कार्यक्रम की रूप रेखा पूर्व अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पुनीत राम चौहान द्वारा बताया गया इनके द्वारा यह बताया गया कि आज का सभा नव वर्ष मिलन, सामाजिक चिंतन व प्रतिभा सम्मान समारोह है। जिला के विकास खंडो से आये हुए गाड़ा समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज की दशा व दिशा के बारे में बारी बारी से अपना विचार व्यक्त किया गया व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का आह्वान किया गया जिसे उपस्थित सभी स्वजातीय बन्धुओं द्वारा ताली बजा कर समर्थन किया गया सभा की अगली कड़ी में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया व इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया ,सरिया अंचल के ग्राम अमुर्रा निवासी सविता चौहान को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व सगा अधिकारी कर्मचारी द्वारा 50,000 /- पचास हजार रुपये देकर इनका एडमिशन शुल्क जमा कर भर्ती कराया गया था उसका उल्लेख किया गया,सगा अधिकारी कर्मचारी के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुनील चौहान ( कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग भिलाई जी द्वारा बताया गया कि यह संघ समाज के होनहार गरीब विद्यार्थियों जो फ़ीस के अभाव में पढ़ाई से बंचित होना पड़ता था उनका सहयोग कर उनकी पढ़ाई को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय राम लाल चौहान पूर्व विधायक सरायपाली व छग प्रदेश गाड़ा समाज के प्रांताध्यक्ष द्वारा समाज को एक बेनर के निचे आ कर कंधे से कंधे मिला कर नया ऊर्जा व निःस्वार्थ भाव से काम करने का संदेश दिया गया ,आगामी दिनों बहुत जल्द नया पदाधिकारीयों चुनने का घोषणा किया गया। चिंतन बैठक के मुख्य अतिथि किस्मत लाल नन्द विधायक सरायपाली उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ ग शासन के द्वारा उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दिया गया। सामाजिक संगठन में भिन्नता के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया गया इसलिये हमे एकजुट होकर एक बेनर के निचे काम करने का सुंदर संदेश दिया गया। छ ग प्रदेश गाड़ा समाज बरमकेला के अध्यक्ष कार्तिक राम चौहान,सुभाष चौहान, देवचरन चौहान, बसंत चौहान, मेघनाथ चौहान, मनबोध चौहान,क्षीरसागर चौहान,रामप्रसाद चौहान, ग्रहण, मेहत्तर चौहान, शिव प्रसाद चौहान, रामदयाल चौहान, समे पेंटर ,मनोज पेन्टर, प्रेम चौहान, विद्या चौहान,मनोहर चौहान,व साथियों द्वारा एक माँग पत्र सोपा गया ।



इस कार्यक्रम में गांडा समाज विकास खण्ड बरमकेला के लिए सामाजिक भवन निर्माण हेतु विधायक किस्मतलाल नंद जी ने 10 लाख रुपये अनु. जाति विकास प्राधिकरण मद से देने की घोषणा किये

तथा कार्यक्रम मै हमारे समाज के ऐसे छात्र -छात्राओ को जो 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2019-2020 मै 80% प्रतिशत या इससे ऊपर अंक प्राप्त किये थे। उन सभी छात्र - छात्राओ को प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मान किया गया। इस भव्य कार्यक्रम मै लगभग हजारो की संख्या मै माता बहनें व अलग अलग क्षेत्रों से उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथियो का युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवि चौहान, घनश्याम चौहान,व सूरज चौहान तथा इनके साथियों द्वारा बाईक रैली, चिन्तामणि चौहान बेडपार्टी टीम द्वारा बाजा गाजा के साथ फाटक फ़ोड़ कर आत्मीय स्वागत किया गया*आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ डी. एस. जगत ,गुलाब राम चौहान, के.के.चौहान, मन्थिर चौहान,सरोज चौहान खरसिया व साथीगण तमनार से सत्यनारायण चौहान व साथी गण,पुसौर से खुशीराम चौहान, जमुना चौहान, उजागर चौहान भुनेश्वर चौहान ,चेहरा लाल चौहान ,महासमुंद जिला से के.आर. मुखर्जी, गौतम चौहान, बंशी तांडी देव चौहान,सीताराम चौहान, जांजगीर ज़िला डभरा विकास खण्ड से नरेश चौहान हीरालाल चौहान, नवल चौहान, पामगढ़ से अनिरुद्ध चौहान, बलौदा बाजार बिलाईगढ़ से श्रवण चौहान जीवर्धन चौहान ,शशी चौहान,जिला रायगढ़, से,उड़िसा से प्रकाश तांडी एवम साथी गण तथा विकास खण्ड बरमकेला के सभी स्वजाति बंधुओं की उपस्थिति रहा महिलाओं में महासमुंद जिला से श्रीमती पार्वती चौहान शिक्षक ,जनपद सदस्य गणेशी चौहान, मोगरा चौहान, गुरुवारी चौहान, हेमकुवर चौहान,रामकुमारी,वंदना चौहान का उपस्थिति रहा।विशेष रूप से नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवम पार्षद कमल चौहान, परमानंद चौहान आदि का उपस्थिति रहा। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग बरमकेला के सामाजिक कर्मचारियों का रहा जो प्रसंसनीय है। आगंतुकों को समाज की ओर से भोजन कराया गया भोजन का दायित्व चूड़ामणि चौहान,अरुण चौहान, व खिचरी के स्वजाति बन्धुओं का रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन भुवन गुरुजी, गजानन चौहान व भुनेश्वर गुरुजी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जीवर्धन चौहान भैया द्वारा किया गया। 




अन्य सम्बंधित खबरें