news-details

बसना : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ग्रामीण अंचलों में दी जा रही सायबर क्राइम की जानकारी

बसना - पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल ठाकुर के दिशानिर्देश पर पुलिस चौकी भंवरपुर प्रभारी व उनके स्टाप द्वारा ग्रामीण अंचलों में जाकर सायबर क्राइम की जानकारी दिया जा रहा है।

इस परीपेक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत मधुबन, (भंवरचुवा) में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि आज के समय मे इंटरनेट लगभग प्रत्येक लोंगो की पहुँच में आ गया है। इंटरनेट से काम आसान और सरल हुआ है किंतु साइबर अपराध भी हो रहे है। जिसके लिए हमें हमेशा सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है।  

वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी।

इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि महासमुंद पुलिस द्वारा “हमर पुलिस-हमर संग” बैनर के तले लगातार जनजागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें