news-details

अमित शुक्ला ने समर्पण अभियान के तहत खाद्य सामग्री व भाप मशीन का किया वितरण...

रायगढ़। बढ़ते कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए जिले में हुए लॉकडाउन के वजह से भूख की समस्या झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और असहायों के बीच जूटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने समर्पण अभियान के तहत खाद्य सामग्रि व भाप लेने वाली मशीन का वितरण किया। आज जूटमिल पुलिस द्वारा गरीब परिवारों के बीच भोज्य सामग्रियां बांटी गईं जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

लॉकडाउन के इस संकट की घड़ी में हर मजदूर, बेबस और गरीबों के घर तक भोजन के साथ हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास पुलिस व अन्य समाजसेवियों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। गरीब परिवार भूखे न रहें, इसके लिए सभी को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

जूटमिल पुलिस ने आज बुजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु वपुराइसर मशीन वितरित करते हुए मशीन के उपयोग से होने वाले फायदे व उपयोग के बारे में बताया और यथासंभव बुजुर्ग लोगो को मशीन वितरित किया।




अन्य सम्बंधित खबरें