news-details

सारंगढ़ के ग्रामीण इलाको में झोलाछाप डॉक्टर के वजह से संक्रमण और तेजी से फैलने आशंका...

सारंगढ़ विकास खंण्ड के ग्रामीण इलाको में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर कर ग्रामीणों का ईलाज कर रहे हैं। इन दिनों मौसम की विविधता के चलते बुखार है कहकर सारंगढ़ क्षेत्रों में कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों को भी इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। जिससेग्रामीण इलाको में कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा देखने को मिल रहा है।

सारंगढ़ ब्लॉक के जशपुर अंण्डोला दहिदा के आसपास क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा सर्दी खांसी बुखार वालों का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों की लापरवाही और झोलाछाप डॉक्टरों के पोस कमाने के लोभ की वजह से संक्रमण और तेजी से फैलेगा इससे इनकार नही किया जा सकता। क्यंकि इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास न तो डिग्री होती है न ही लक्षणों को समझने की परख, जिससे दिनोदिन संक्रमण बढ़ते जा रहा है। और लक्षणयुक्त मरीजो को भी मौसमी बुखार कह इलाज़ करना बाकी के जीवन को संकट में डालने के समान है अतः शासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।




अन्य सम्बंधित खबरें