news-details

यू डी मिंज ने विधायक निधि मद से 20 लाख की लागत से तीन एम्बुलेंस की सौगात दी

संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यू डी मिंज ने आज कुनकुरी विश्राम गृह परिसर में विधायक निधि मद से कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और कोरोना काल में जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए लगभग 20 लाख की लागत से तीन एम्बुलेंस की सौगात दी है। साथ ही खनिज न्याय निधि मद से 8 लाख 31 हजार की लागत से 1 मुक्तांजलि वाहन भी कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया संसदीय सचिव मिंज ने एम्बुलेंस की विधि वत पूजा अर्चना करके सामुदायिक स्वास्थ्य के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को चाबी सौंपी गई ।इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी मनोज सागर, कुनकुरी एसडीएम रवि राही जनपद पंचायत सीईओ रघुनाथ राम डीपीएम गनपत नायक जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यू डी मिंज ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार और कुनकुरी विकास खंड में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकता के लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस दिया गया है । साथ ही वर्तमान में कुनकुरी क्षेत्र 2 पुराने एम्बुलेंस 108 को सुधारा गया है और 8 पुराने गाड़ियां को सुधारा जा रहा है । और उन गाड़ियों का भी उपयोग जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए किया जाएगा । कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुनकुरी क्षेत्र वासियों के लिए कोरोना समय में नया एम्बुलेंस का सार्थक लाभ मरीजों को मिलेगा उन्होंने कहा कि खनिज न्याय निधि मद से 8 लाख 31 हजार की लागत से एक मुक्तांजलि वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि मरीजों के परिजन उसका लाभ उठा सकें


अन्य सम्बंधित खबरें