news-details

SBI में कैश के निकालने के नए नियम...रोजाना निकाल सकेंगे इतने हजार रुपये

SBI ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है. यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ग्राहकों को राहत देने के लिए किया गया है.

कोरोना के इस टेंशन भरे माहौल में ग्राहकों को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) ने बड़ा कदम उठाया है. बैंक एक दिन में खाते से कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है. नए नियमों के मुताबिक, आप अपने पड़ोस वाली ब्रांच (होम ब्रांच को छोड़कर) से खुद जाकर विड्रॉल फॉर्म से 25000 रुपये तक एक दिन में निकाल सकते है. आपको बता दें कि खाते से पैसा निकालने के लिए फॉर्म मिलता है जिसे विड्रॉल फॉर्म कहते है. ये फॉर्म बैंक की शाखा से ही मिलता है.

SBI में कैश के निकालने के नए नियम

(1) बैंक की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि ग्राहक अपने सेविंग खाते से दूसरी ब्रांच में जाकर विड्राल फॉर्म के जरिए 25 हजार रुपये तक निकाल सकते है.

(2) चेक के जरिए अब दूसरी ब्रांच से 1 लाख रुपये तक निकाले जा सकते है.

(3) थर्ड पार्टी (जिसको चेक जारी किया है) कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है.

नए नियमों में बदलाव कब से और कब तक रहेगा लागू

SBI ने नए नियमों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है. ये नियम 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगे.

नए नियमों के लिए शर्तें लागू

कैश निकालने के नए नियमों के साथ बैंक ने शर्तें भी लागू की है. बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि थर्ड पार्टी विड्रॉल फॉर्म के जरिए कैश नहीं निकाल सकता है. इसके अलावा थर्ड पार्टी के केवाईसी डॉक्युमेंट भी जरूरी है.

SBI ने नियमों को आसान क्यों किया

बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैंक ने शाखाओं में कई बदलाव किए है. अब सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलती है. साथ ही, बैंक अपने 50 फीसदी स्टाफ सदस्यों के साथ काम कर रहा है. ऐसे में ग्राहकों को कई परेशानियां हो रही थी. इसीलिए SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कैश निकालने के नियमों को बदला है. ताकि, कम समय में ज्यादा काम हो सके.

ATM से कैश निकालने के नए नियम

SBI एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है. इसमें 5 SBI एटीएम और 3 दूसरे बैंक के एटीएम की ट्रांजैक्शन शामिल हैं.

गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है, इसमें 5 लेनदेन SBI से किए जा सकते हैं, जबकि 5 दूसरे बैंकों के ATM से करने की छूट है.




अन्य सम्बंधित खबरें