news-details

सरायपाली : युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन पाढ़ी और आशीष सेन के मार्गदर्शन में हुआ वृक्षारोपण

सरायपाली। पर्यावरण दिवस पर आज सराईपाली में युवा मोर्चा ने वृक्षारोपण किया। स्थानीय सरायपाली के शंकर मंदिर परिसर(बड़े तालाब) में भाजपा के युवा मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पवन पाढ़ी (सोनू)के नेतृत्व एवं वरिष्ठ युवा सदस्य आशीष सेन के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया । ताकि भविष्य में लोगों को अधिक मात्रा में वायु, छांव, फल फूल प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश साहू, शिवा विष्वकर्मा, मनोज प्रधान , अभिनय शाह, योगेंद्र, राकेश जोगी,शिवम गंभीर, आयुष साहू, खिरेंद्र पटेल, किशन जयसवाल, देवा, उपस्थित थे।

news-details
news-details

उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.


अन्य सम्बंधित खबरें