news-details

संक्रमित 13 वर्षीय तौफीक ने दी कोरोना को 14 दिनों में मात... डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में मिली बच्चे को राहत

सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सुहेला निवासी 13 वर्षीय तौफ़ीक़ अंसारी ने कोरोना को मात देतें हुए उन्हें आज डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से 14 दिनों बाद डिस्चार्ज किया गया। तौफ़ीक़ को 30 मई को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण बुखार,खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ होने पर उनके परिवार वालो ने तत्काल कोविड एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया। परिवार जनों ने तत्काल उन्हें डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बालौदा बाजार में भर्ती किया। कोविड अस्पताल में डॉ शैलेंद्र साहू की टीम द्वारा पूरी मेहनत के साथ उनका उपचार किया गया। डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि भर्ती होने के दिन उसका ऑक्सीजन सेचुरेशन भर्ती के समय 65 प्रतिशत था। जो की गम्भीर श्रेणी में आता है।

उसे विशेष मास्क एनआरबीएम के द्वारा आक्सीजन दी गई। इसके साथ ही डॉक्टरों की सतत निगरानी में अन्य मरीज़ो से आइसोलेशन कर उपचार की व्यवस्था किया गया ताकि अधिक संक्रमित मरीजों से अलग की जा सके। आज 14 दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय तौफीक का ऑक्सीजन लेवल 98 प्रतिशत रहा। तौफीक के स्वस्थ होने पर पूरी मेडिकल टीम ने भी प्रसन्नता व्यक्त करतें हुए संतोष जाहिर किया। इस केस में परिवार जनों की तत्परता एवं टीम के प्रति विश्वास तथा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। परिवार जनों ने हॉस्पिटल के पूरी टीम एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि मेरे बच्चों को यहां अच्छी सुविधा मिली है। हमें किसी भी प्रकार की तकलीफ नही हुई। स्वयं सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी ने समय समय पर आकर बच्चे की हाल जाना। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने पूरी टीम को बधाई देतें हुए आगें भी इसी तरह मेहनत करतें रहनें का आग्रह किया।




अन्य सम्बंधित खबरें