news-details

कांकेर : अवैध सागौन तस्करी मामले में लोहत्तर थाना प्रभारी को हटाने का आदेश

कांकेर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं। कांकेर में 6 SI और 6 ASI, 22 प्रधान आरक्षक का तबादला आदेश जारी किया गया है। वहीं SP एमआर अहिरे ने जवान से मारपीट, अवैध सागौन तस्करी मामले में लोहत्तर थाना प्रभारी महेश साहू को हटाने का आदेश दिया है। SP एमआर अहिरे ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। धुर नक्सल प्रभावित लोहत्तर थाने में पदस्थ सहायक आरक्षक ने थाना प्रभारी ने पिटाई करने का आरोप लगाया गया था. वहीं सहायक आरक्षक के साथ थाना प्रभारी जातिगत गाली-गलौज करने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. सहायक आरक्षक संतोष दुग्गा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी महेश साहू ने तकरीबन दो महीने पहले ड्यूटी में देरी से पहुंचने को लेकर फोन पर पहले गाली-गलौज की. साथ ही थाना पहुंचने पर चप्पल से उसकी पिटाई की. घटना का वीडियो उसके साथियों ने बना लिया था. हालांकि डर के कारण इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया जा सका. अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो उन्होंने इस घटना के बारे में बताया था.




अन्य सम्बंधित खबरें