news-details

बागबाहरा : गौ रक्षा के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष की छवि धूमिल करने का प्रयास उचित नहीं, उत्तम राणा ने ओमेश बिशेन पर पुलिस में शिकायत देकर की एफ.आई.आर की मांग

गौ रक्षा के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष का छवि धूमिल करने की कोशिश उचित नहीं है यह कथन जनपद सभापति बागबाहरा एवं खल्लारी विधानसभा युवा अध्यक्ष उत्तम राणा का कहना है बीते दिनों ग्राम बिंद्रावन के रास्ते से कुछ बैल भैंस को कोचिये द्वारा 80 से 90 की संख्या में बैल भैंस एवं गाय को ले जाया जा रहा था एवं सभी पशुओं को ग्राम बिंद्रावन के गांव में जमावड़ा बना कर रख दिया गया इन सब को देख जनपद सभापति उत्तम राणा द्वारा गोधन की तस्करी की आशंका से संज्ञान लिया गया एवं कोमाखान थाना को गोवंश की तश्करी की आशंका से तुरंत सूचित किया गया था।

उसके बाद उक्त पशुधन को ले जाते हुए कोचियों से वैध कागजात एवं परमिट दिखाने कहा गया जिसके बाद गांव के अंदर पशुओं के जमावड़ा से किसी भी प्रकार का ग्रामीण लोगों को असुविधा ना हो करके खुले मैदान में सभी पशु धन को एकत्रित कर रखने को कहा गया लेकिन पशुधन को ले जाते हुए सभी कोचिये मौका पाकर पशुधन के साथ फरार हो गए जिस पर भाजपा नेता ओमेश बेसेंन द्वारा उत्तम राणा को गोवंश की रक्षा ना कर पाने का आरोप लगाया गया एवं फोन के माध्यम से यह धमकी दिया गया है कि आपने गोवंश की रक्षा नहीं किए एवं पशुधन तस्करों का साथ दिए हो जिसका अंजाम आपको भुगतना होगा ऐसा वाक्या होने के बाद उमेश बेसेन के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तम राणा के खिलाफ गोवंश तस्करों का सहायक बताकर वीडियो एवं मैसेज के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तम राणा का छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर उत्तम राणा ने विरोध जताते हुए ओमेश बेसेन के खिलाफ कोमाखान थाना में एफ आई आर दर्ज करवा कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें