news-details

08 क्विंटल गांजा की तस्करी करते 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के बीच छुपाकर कर रहे थे तस्करी

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ के निर्देशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे अवैध गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से सभी थाना/चैकी क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी.

 19 जुलाई को फाॅरेस्ट नाका टेमरी में सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन बोलेरो पीकअप क्रमांक MH 18 BG 5458 तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। जिसे चेकिंग पाईन्ट एन.एच.-353 फाॅरेस्ट नाका टेमरी पर रोका गया। वाहन में चालक व्यक्ति बैठा मिला। जिनसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम संजय सामल पिता सुकदेव सामल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम सनगना पोस्ट जयचन्द्रपुर थाना मरसागई जिला केन्द्रापाडा,  ओडिशा के रहने वाले बताये। यह वाहन महाराष्ट्र की ओर जा रही थी महाराष्ट्र जाने के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। थाना कोमाखान की टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली वाहन में पत्ता गोभी एवं आलू की बोरिया भरी हुई थी जिसके निचे प्लास्टिक के 15 बोरियों में मादक पदार्थ गांजा जैसे भरा हुआ था प्रत्येक बोरी में 16-16 पैकेट कुल 240 पैकेट एवं वाहन के डाला में पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के नीचे चेम्बर बना हुआ था चेम्बर में छिपा कर रखे 110 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा भरा हुआ मिला।


आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 350 पैकेट में कुल 07 क्विटंल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी NDPS एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी संजय सामल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अन्य लग्जरी कार में भी कुछ लोगो द्वारा गांजा परिवहन करने की जानकारी मिली जिसे पुलिस द्वारा आरोपी बताये अनुसार संदिग्ध वाहन की चेकिंग में लगी तभी खरियार रोड ओडिशा की ओर से एक हुंडई वर्ना क्रमांक OD 02 AG 5266 आयी जिसे रोक कर पुलिस द्वारा पूछताछ कर तलाशी ली गई। कार में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिसमें से 03 व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम (01.) चिन्मय साहनी पिता विभूति साहनी उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम छन्दा पोस्ट गतानई थाना मरसागई केन्द्रापाडा ओडिशा, (02) जी शंकर पिता जी त्रिनाथ जाति तेलगु उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम मोचीसाही, दिगपाहंडी, थाना दिगपाहंडी जिला गंजाम, ओडिशा तथा (03) निलेश बैरागी पिता स्व. सुनील बैरागी जाति भटरी उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम पोस्ट फागडे बालापुर थाना बालापुर जिला धुले, थाना कमलानी मार्केट नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले बताये।

पुलिस द्वारा तलासी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में 50 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला। उक्त कार से 50 पैकेट में प्रत्येक पैकेट 02 किलो ग्राम वजनी कुल 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों जप्त कर को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20बी छक्च्ै एक्ट के तहत् थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सउनि. रनसाय मिरी, प्रआर. जागेश्वर ठाकुर, आर0 संतोष सावरा, सरर्फुद्दीन अंसारी, कुलेश्वर साहू, कृष्णा पटेल, गनेश्वर ठाकुर, नरेन्द्र साहू, शाशि दीवान के द्वारा की गई।





अन्य सम्बंधित खबरें