news-details

विकास कार्यों की सौगात के लिए विधायक शोरी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधानसभा में पेश हुए प्रथम अनुपूरक बजट 2021-22 में 29 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर वासियों को बड़ी सौगात दी है। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के प्रयास पर दुधावा जलाशय-स्पिल चैनल की चैड़ीकरण/गहरीकरण/अतिरिक्त एप्रोच चैनल निर्माण/दाई तट नहर (आर.बी.सी.) के लिए 40 करोड़ की स्वीकृति, कांकेर से नरहरपुर मार्ग का उन्नतिकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य अनुमानित लागत 112 करोड़, दुधावा बांध (आर.बी.सी.) चारामा तक विस्तार के लिए सर्वेक्षण कार्य के लिए 80 लाख, परिस्थितिकीय सेवा विकास परियोजना कांकेर वन मण्डल 11.35 करोड़, सरोना, कोरर तहसील कार्यालय के लिए 14-14 पदों पर पदसृृजन का प्रावधान किया गया है, मेडिकल काॅलेज कांकेर के लिए पदसृजन के लिए कुल पद 116 पद, शासकीय माॅडल गल्र्स डिग्री काॅलेज कांकेर के लिए पदसृजन 33 पद की स्वीकृती संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक शिशुपाल शोरी के प्रयास से पूर्ण हुआ। विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी थी जिसके संबंध में लगातार विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा है, 2021-22 के अनुपूरक बजट में प्रावधान किए जाने से क्षेत्र की जनता को हो रहे परेशानियों से निजात मिलेगी। इस प्रकार मुख्यमंत्री का कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए दी गई विकास कार्यों के सौगात के प्रति संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें