news-details

सरायपाली: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आपात बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सरायपाली: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले विकासखंड के समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की आपात बैठक रखी गई. विदित हो की विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप को पद से हटाने के लिए विगत दिनों 12 जुलाई से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया था एवं 16-17 जुलाई को सामूहिक शाला बहिष्कार किया गया था. 

प्रशासन द्वारा बीईओ को वित्तीय प्रभार से हटाकर जांच कमेटी गठित किया गया था. प्रशासन की कार्रवाई पर विश्वास करते हुए फेडरेशन ने छात्र हित में 18 जुलाई से पुनः शाला में समस्त गतिविधियों का संचालन प्रारंभ कर दिया था एवं 15 दिवस के भीतर बीईओ आई पी कश्यप को पद से हटाने की मांग करते हुए काली पट्टी लगाकर अध्यापन कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया . किंतु आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण फेडरेशन ने 3 अगस्त 2021 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली के माध्यम से कलेक्टर जिला महासमुंद को ज्ञापन सौंपते हुए पुन: 4 अगस्त 2021 से अनिश्चितकालीन शाला बहिष्कार करते हुए बीईओ आई पी कश्यप को संपूर्ण प्रभाव से हटते तक शाला बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया. विकासखंड के समस्त 1234 शिक्षक 4 अगस्त 2021 से समस्त शालेय कार्यों का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित रहेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें