news-details

सिरपुर क्षेत्र के किसानों व कार्यकर्ताओं ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को बताई समस्याएं

महासमुंद। सिरपुर क्षेत्र के किसानों और कांग्रेसजनों ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से मुलाकात कर खेती किसानी व सिरपुर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने वन विभाग से संबंधित व स्थानीय स्तर की कुछ समस्याएं भी बताईं, जिनका त्वरित निराकरण चंद्राकर द्वारा कराया गया। 

निगम अध्यक्ष  चंद्राकर ने किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की बात कही। सिरपुर के पूर्व सरपंच थनवार यादव, सेनकपाट के गजाधर धीवर, केडियाडीह के जीवराखन निषाद, सुकुलबाय के खोलबाहरा राम ध्रुव, पासीद के भुवन निषाद, खड़सा के मोहनलाल यादव, सेनकपाट के दौलत ध्रुव आदि कार्यकर्ताओं व किसानों ने खेती-किसानी की चर्चा के दौरान चंद्राकर को बताया कि हाल की बारिश से खेती कार्य में गति आई है। रोपाई व बुआई का काम चल रहा है। हालांकि कई दिनों तक बारिश-बदली की स्थिति होने के बावजूद अच्छी बारिश नहीं होने से डबरी तालाब भी अभी नहीं भर पाए हैं। अब सावन से आस है। इस दौरान वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, मदन भारती, रवि साहू आदि मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें