
राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय में 1अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज महाविद्यालय में सर्वप्रथम सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन एवं स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
इस पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एच. एस. राज ने उपस्थित समस्त अधिकारी -कर्मचारी, छात्र - छात्राओं , एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ दिलाये गये और इस संदर्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपना स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को भी विस्तार से बताया गया, जिसे हम अपने कर्तव्य पथ पर अपनाकर अपने देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे।
अन्य सम्बंधित खबरें