news-details

शिवसेना द्वारा भानूप्रतापपुर मेन चौक में सभा कर शिवसेना सदस्यता अभियान किया गया प्रारंभ

भानूप्रतापपुर: शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी शिवसेना के संगठन विस्तार के तहत सदस्यता अभियान प्रारंभ कर राष्ट्रवादी, राष्ट्र प्रेमी, एवं राष्ट्र के लिए योगदान देने वालों को शिवसेना के संगठन से जोड़कर राष्ट्र सेवा करने हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत शिवसेना द्वारा भानूप्रतापपुर मेन चौक में सभा कर शिवसेना सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया। शिवसेना सदस्यता अभियान को प्रारंभ करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि शिवसेना ही एक ऐसा संगठन है जो 20% राजनीति और 80% समाज सेवा करता है और जहां भी जनता को आवश्यकता होती है तत्काल वहां पर शिवसैनिक पहुंचकर आम जनता की जन समस्याओं को दूर करने हेतु तत्पर रहते हैं।

आगे शिवसेना के सभा को युवा सेना जिला खेमलाल महला ,अनीश नरेटी, संतोष गावडे, संतराम नरेटी, पुरुषोत्तम कचलम,हीरे सिंह कांगे, हजारी कुमति, आदि ने संबोधित करते हुए आम जनता को शिवसेना से जुड़ कर देश एवं राष्ट्र की सेवा एवं समाज की सेवा करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भानूप्रतापपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के 118 एक सौ अट्ठारह लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर देश सेवा राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा करने का संकल्प लिया। इस दौरान आम सभा एवं सदस्यता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील ध्रुव ,दिनेश पूरामें , दूरशाय दर्रो,फागूराम हुर्रा, अरूण नरेटी, गोपाल यदु, विनय कोरेटी,खिलेश, गोलु मंडावी, कुंदन ताम्रकार,मनीष कोरेटी, गोविंद सोनवानी, संतोष गावडे, नंदू, युवराज गावडे, आशा राम पोटई, शंभू पटेल, कौशल यादव, नेहरु मंडावी, रोशन विश्वकर्मा, सुनील कुमार विश्वकर्मा, संतराम नरेटी,   सुरेंद्र कुमार ,रितेश कुमार ,पवन कुमार , माधवी दुग्गा,कल्पना नेताम ,संजना सॉरी, दिपक नेताम एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना युवा सेना के कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें