
बसना : मोबाईल से आनलाईन सट्टा नामक जुआ खेलते 03 सटोरी पकडाए.
बसना पुलिस को 28 सितम्बर 21 को मुखबीर से सूचना मिला कि सिटी ग्राउंड बसना के पास आदिल खान नामक व्यक्ति मोबाईल से आई पी एल 20-20 कलकत्ता एवं दिल्ली मैच में आनलाईन ओवर बाल विकेट पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ में हार जीत का दांव लगाकर खेल खेला रहा है पुलिस की टीम सिटी ग्राउंड बसना के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोबाईल से आनलाईन आईपीएल 20-20 खेल के ओवर बाल विकेट पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खेलते खेलाते पकडे जिसे पुछताछ कर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर नाम पता पुछने पर अपना नाम आदिल खान पिता अजीज खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताये. जिसके कब्जे से 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल् कीमती 7000 रू. एवं उसकी आई.डी. में स्टेटमेन्ट लिखा हुआ को जप्त किया गया.
इसी तरह बसना पुलिस को 28 सितम्बर 21 को मुखबीर से सूचना पर अम्बेडर चौक बसना के पास निखील मदनानी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 05 नामक व्यक्ति मोबाईल से आई पी एल 20-20 कलकत्ता एवं दिल्ली मैच में आनलाईन ओवर बाल विकेट पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलते मिला. जिसके कब्जे से 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल् कीमती 30000 रू. एवं उसकी आई.डी. में स्टेटमेन्ट लिखा हुआ को जप्त किया गया.
इसी तरह बसना पुलिस को 28 सितम्बर 21 को मुखबीर से सूचना पर अग्रसेन भवन बसना के पास संजय पटेल उम्र 30 साल निवासी छांदनपुर नामक व्यक्ति मोबाईल से आपीएल 20-20 मुंबई इंडियंस एवं पंजाब किंग मैच में आनलाईन ओवर बाल विकेट पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलते मिला. जिसके कब्जे से 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल् कीमती 50000 रू. एवं उसकी आई.डी. में स्टेटमेन्ट लिखा हुआ को जप्त किया गया.
आरोपीयों का यह कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।