news-details

क्या है पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2021....किन्हें मिलेगा लाभ...

PM Poshan Shakti Nirman Yojana 2021 केंद्र सरकार ने बुधवार को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना को मंजरी दे दी गयी है | इस योजना के तहत | इस योजना के तहत प्री -स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे को को लाभ मिलेगा |

इस योजना के तहत  11.20 लाख स्कूल के 11.80 करोड़ बच्चे को लाभ मिलेगा | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |

देश के प्रधानमंत्री के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है | इस योजना के तहत प्री -स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे को पका हुआ भोजन दिया जायेगा | इस योजना के तहत बाल बाटिका (प्री स्कूल) से लेकर प्राथमिक विद्यालय (आठवीं कक्षा) तक के 11.20 लाख स्कूल के 11.80 करोड़ बच्चे को लाभ मिलेगा |इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है |


किन्हें मिलेगा  का लाभ

इस योजना के तहत प्री -स्कूल से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे को इसका लाभ मिलेगा |इस योजना के तहत बल बाटिका (प्री स्कूल) से लेकर प्राथमिक विद्यालय (आठवीं कक्षा) तक के 11.20 लाख स्कूल के 11.80 करोड़ बच्चे को लाभ मिलेगा |

पांच साल तक चलेगी ये पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना

यह योजना पांच साल (2021-22 से 2025-26) तक चलेगी | इस पर योजना के दायरे में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल आयेगे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडल समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है | शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया की इस योजना पर केंद्र सरकार 99,061 करोड़ रुपये खर्च करेगी | इसके आलावा खाद्यान्न पर करीब 45,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत आएगी |




अन्य सम्बंधित खबरें