news-details

सांकरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बसना के दो आरोपीयों से जप्त किया 40 किलो गांजा.

सांकरा पुलिस ने 8 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे वाहन चेकिंग के दौरान भगतदेवरी ओवरब्रीज के नीचे बसना के 2 व्यक्तियों को 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि भगतदेवरी ओवरब्रीज के नीचे जाकर वाहन चेकिंग के दौरान सल्डीह के ओर से आ रही सफेद रंग का पीकअप वाहन क्रमांक CG06 GS 3832 को रोककर पुछताछ किया गया. जिसमे चालक ने अपना नाम सरफराज खान पिता राजू खान उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं0 07 बसना तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति सिज्जू खान पिता टिल्लू खाना उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 15 बसना का रहने वाले बताया.

पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियों से वाहन का कागजात दिखाओ बोलेन पर कागजात दस्तावेज दिखाते समय हडबडाने लगे. जिसके चलते शंका होने पर पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन में मछली लाने झिल्ली में पानी भरा हुआ था तथा पानी के नीचे दो सफेद प्लास्टिक बोरी थी, जिसे पुलिस द्वारा निकाल कर देखने पर खाकी रंग टेप से लिपटा पैकेट गांजा जैसा प्रतीत हुआ.

इसके बाद पुलिस द्वारा कडाई से सरफराज खान व सिज्जू खान को पूछताछ करने पर गाडी के पीछे दोनों प्लास्टिक बोरी में उडिसा से गांजा लेकर आना बताये. तथा वाहन पीकअप वाहन क्रमांक CG06 GS 3832 से पुलिस ने दो बोरीयों में 20-20 पैकेट कुल 40 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल 40.00 किग्रा किमती 4,00,000 रूपये तथा वाहन पीकअप क्रमांक CG06 GS 3832 किमती 3,00,000 रूपये कुल जुमला किमती 7,00,000 रूपये को जप्त किया तथा आरोपी सिज्जू खान पिता टिल्लू खान उम्र 24 वर्ष व सरफराज खान पिता राजू खान उम्र 23 वर्ष का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने से आरोपीयों को धारा 52 (1) NDPS Act का नोटिस देकर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें