news-details

रायतुम में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि–किसान नेता असवंत तुषार ने दिया पुरस्कार

खिलाड़ी भावना से उत्तम खेल का परिचय देकर मुकाबला अपने नाम करने पर बधाई- असवंत तुषार

महासमुंद विधानसभा ग्राम रायतुम में शहीद वीर नारायण ग्राउंड पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये कब्बड़ी टीमो ने हिस्सा लिया lमैंच के शुभारंभ से पहले महाबली भगवान हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण चंदन वंदन के साथ पूजा आरती कर फीता काट व श्री फल तोड़कर शुभारंभ किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी उपस्थित हुए l

आयोजक टीम व भाई गोविंद पटेल को भव्य स्वागत के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद. किसान नेता तुषार साहू खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं की शक्ति से ही राष्ट्र की निर्माण होती है और खेल में हमारे राष्ट्र का नाम युवाओ द्वारा किया जा रहा खेलोगे कूदोगे बनोगे बलवान पढ़ोगे लिखोगे बनोगे महान. सभी तरह के खेलो के आयोजन में युवाओं की भागीदारी भरपूर होती है और आज युवाओ की टीम कबड्डी प्रतियोगिता के महा समर में अपना जौहर दिखा रहा है. मै सभी खिलाडियों को बहुत बधाई देता हु. प्रतियोगिता में खमतराई और रायतुम के बिच मैच खेला गया जिसमे रायतुम की टीम विजयी रही. किसान नेता तुषार साहू द्वारा मुकाबले में विजेता रही रायतुम की टीम को पुढ़स्कर प्रदान किया गया

साथ में उपस्थित मंच पर आसीन रायतुम सरपंच प्रतिनिधि बड़े भैया राकेश साहू जी, रूमेकल सरपंच पवन ध्रुव, रायतुम के पूर्व सरपंच रमन सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत प्रतिनिधि संतोष सिन्हा, समिति के अध्यक्ष पीलऊ निषाद ,सचिव गोविंद पटेल, उपाध्यक्ष पवन पटेल, व आयोजक टीम के सभी सदस्य सदस्यगण मुकेश निषाद, रमेश यादव ,राहुल साहू ,बबलू साहू, कुमार ध्रुव सुरेश ,अश्वनी ध्रुव ,मिथलेश साहू, संतोष यादव ,पुरानी निषाद, लक्ष्मण साहू ,पुष्पेंद्र साहू, नागैश साहू, जगदीश सिंह ठाकुर ,रमेश पटेल, नारायण पटेल, होरी लाल पटेल, कृष्णा पटेल, आनंद पटेल ,लखन पटेल, नंदकुमार साहू ,नंदू निषाद और अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जनों मातृशक्ति उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें