news-details

महासमुंद : जिले में एक बार फिर असली सोना दिखाकर नकली सोना देने वाले ठगी गिरोह का पर्दाफाश.

महासमुंद जिले में एक बार फिर असली सोना दिखाकर नकली सोना देने वाले ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से नकली सोना (पीतल व अन्य धातु) से बना समान लगभग 1.600 किलो ग्राम व 02 नग मोटर सायकल जप्त किया है.

आपको बता दें कि पूर्व में भी थाना सराईपाली में इस तरह के ठगो पर कार्यवाही की गई है, जिसके बाद भी लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. 24 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी धर्मराज सरवंश पिता राम राजवंश उम्र 36 वर्ष, ग्राम कोकडी चोकी बलौदा थाना सरायपाली ने पुलिस में सस्ते में सोना दिला देंगे कहकर ठगी होने का मामला दर्ज करवाया.

प्रार्थी धर्मराज ने बताया कि वह ग्राम सिंघोडा में अपने काम से गया था, जहाँ उसे चार व्यक्ति मिले जो अपना नाम श्यामसुन्दर ग्राम बांदूपाली,  प्रेमलाल वैष्णव व दयानिधी यादव ग्राम बोडेसरा एवं तरूण दीप ग्राम केरमेली का निवासी बताये.

ये चारो प्रार्थी को बोले कि हम लोग तुमकों सस्ते में सोना दिला देंगे, जिसका एडवांस में कुछ पैसा तुमको देना पडेगा. और प्रार्थी धर्मराज का फोन नम्बर लेकर 22 अक्टूबर 2021 को सुबह करीबन 12:00 बजे प्रार्थी को फोन करके ग्राम लाती के पास एडवांस देने बुलाया.

तब प्रार्थी अपने मामा जितेन्द्र पाण्डे के साथ वहां पहुचां और सागर विशाल को 45,000/- रूपये दिया और फिर 23 अक्टूबर 2021 दिन 11 बजे रात उसे गांव सोना देने बुलाया. जहाँ प्रार्थी अपने मामा जितेन्द्र पाण्डे के साथ वहा गया. जहाँ दयानिधी यादव एवं प्रेमलाल वैष्णव दोनो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीआर 4353 में आये और प्रार्थी को एक काला पीला रंग का सोने जैसा गुम्बदनुमा धातु दिखाये और बोले कि यह 2,50,000/-रूपये का है बाकी पैसा शाम को देना.

इसके बाद प्रार्थी उस लेकर सोनार के पास चेक कराया तो पता चला कि वह सोना नही था, तब उसे ठगे जाने का पता चला, और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया.    

प्रकरण को गंभीरता से लेते पुलिस ने प्रार्थी के पास रखे काले पीले रंग के चैकोना सोने जैसा धातु वजनी 90 ग्राम जप्त कर एवं आरोपी दयानिधी यादव पिता पूरण यादव उम्र 36 वर्ष सा. बोडेसरा थाना सरायपाली को ग्राम बोडेसरा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक काले पीले रंग का गोलाकार सोने जैसा धातू टुकडा जिसका वजन करीब 1.50 किलो ग्राम तथा एक नग मोटर सायकल व 01 नग मोबाईल, आरोपी प्रेमदास वैष्णव पिता गोपाल दास वैष्णव उम्र 50 वर्ष सा. बोडेसरा थाना सरायपाली को ग्राम बोडेसरा से गिरफ्तार किया गया. एवं आरोपी श्यामसुन्दर कुम्हार पिता पतिराम कुम्हार उम्र 33 वर्ष सा. बान्दुपाली चैकी बलौदा थाना सरायपाली को ग्राम बान्दुपाली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 मोबाईल जप्त किया गया.

पुलिस ने आरोपी तरूण दीप चैहान पिता भागीरथी चैहान उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम केरमेली थाना डोगरीपाली सारंगढ जिला रायगढ को ग्राम केरमेली थाना डोगरीपाली गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोटर सायकल जप्त किया.

चारों आरोपियों के द्वारा काले पीले रंग के बेलनाकार सोने जैसा धातु की बिकी्र करने हेतु ग्राहक तैयार करने बताया गया जिसके तहत 03 आरोपी द्वारा ग्राहक प्रार्थी परमानन्द चैहान साकिन ग्राम तिलाईपाली सरायपाली को काले पीले रंग के बेलनाकार सोने जैसा धातु को किमती करीब 2,50,000/- रूपये में ठगी करने का योजना तैयार किया गया एवं अपराध करना स्वीकार किया.

मामले में आरोपियों के विरूध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 420, 34 के तहत कार्यवाही की गई.

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी सिंघोडा उनि. चन्द्रकान्त साहू सउनि सनातन बेहरा आर0 शैलेस ठाकुर, देव कोसरिया, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, गोलूचंद वर्मा, दासरथी सिदार, बसंत कुमार के द्वारा की गई.




अन्य सम्बंधित खबरें