news-details

रबी फसलों के बीज का भण्डारण एवं वितरण शुरू

समितियों एवं निजी क्षेत्र में 27610 क्विंटल बीज भण्डारित

किसानों ने किया अब तक गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि के 2186 क्विंटल बीज का उठाव

राज्य में रबी फसलों की बुआई का सिलसिला शुरू हो गया है। कृषि विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा रबी फसलों के बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में लगातार किया जा रहा है। अब तक सहकारी समितियों, कृषि विभाग, बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं निजी क्षेत्र में रबी की विभिन्न फसलों के 27 हजार 610 क्विंटल बीज उपलब्ध हैं। जिनका वितरण भी किसानों को किया जा रहा है। कृषकों द्वारा अब तक 2186 क्विंटल बीज का उठाव किया गया है, जो कि भण्डारित बीज का लगभग 8 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी सीजन 2021-22 में एक लाख 55 हजार क्विंटल गेहूं, 96 हजार 900 क्विंटल चना, 15 हजार क्विंटल मटर, 4 हजार क्विंटल सरसों तथा 59 हजार 100 क्विंटल अन्य रबी फसलों के बीज इस प्रकार कुल 2 लाख 90 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य है। बीज निगम के पास वर्तमान में एक लाख 770 क्विंटल गेहूं, 65 हजार 20 क्विंटल चना, 1525 क्विंटल मटर, 1150 क्विंटल सरसों तथा 15065 क्विंटल अन्य रबी फसलों इस प्रकार कुल एक लाख 83 हजार 530 क्विंटल प्रमाणित बीज उपलब्ध हैं, जिनका भण्डारण समितियों में कराया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें