news-details

त्योहारों में खुशियां घर लाएं कोरोना संक्रमण नहीं, जिले में रोजाना 700 से अधिक लोगों की हो रही कोरोना जांच

जगदलपुर: त्यौहारी सीजन में लोगों की भीड़ इकट्ठी होना लाजिमी है किन्तु लोगों को ध्यान रखना होगा कि त्यौहार के लिए उनका यह अति-उत्साह अनजाने में कोरोना संक्रमण को आमंत्रण न दे। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों का बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलना बिलकुल उचित नहीं है और सामाजिक दूरी जैसी महत्वपूर्ण आदत को लोगों को अभी भी भूलना नहीं है । अभी भी हमें कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि जिले में बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं अत: ऐसे में हमें त्यौहारों के अवसर पर और उसके बाद भी मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी और हाथ की धुलाई को आदत में शामिल करना नितांत आवश्यक है।
सीएमएचओ डॉ.डी.राजन ने बताया ," लोगों को त्यौहार के दौरान कोरोना अनुरूप व्यवहारों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। अभी भी कोविड का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। आपस मे त्योहार खुशी के साथ मनाये लेकिन कोविड अनुरूप व्यवहारों के साथ। हमें अपने घरों में खुशियाँ लाना है, कोरोना संक्रमण नही। शहरी क्षेत्रों में बाजारों, सड़क व सार्वजनिक जगहों पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। अपनी सुरक्षा के लिए अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले जगहों से जितना संभव हो बचें, मास्क लगाएं, दूरी बना कर रखें, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, जैसे दूसरी लहर में रखा था। यानी हाथ धोना, सेनीटाइज करना आदि।

उन्होंने बताया, जिले में वर्तमान में रोजाना 700 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं जगदलपुर शहर में 9 केंद्रों में कोरोना जांच हो रही है। सोमवार तक बस्तर में 13 एक्टिव मरीज मिल चुके हैं जिनमे 3 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।“

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सी आर मैत्री ने बताया, " जिले में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य अमला नजर बनाए हुए हैं। त्यौहारी सीजन को देखते हुए कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज लगवा चुके जिलेवासियों से सेकंड डोज लगवाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, दूसरे डोज़ का टीका कोरोना वायरस से लड़ने पर ज्यादा असरकारी सिद्ध होगा इसलिए सभी को कोरोना टीकाकरण का सेकंड डोज अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए। इसके अतिरिक्त लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय -समय पर जारी निर्देशों का नियमित रूप से पालन करें। जिन लोगों ने टीके के दोनों डोज लगवा लिये हैं वे भी कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करें। “




अन्य सम्बंधित खबरें