news-details

भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर धूमधाम से की गई पूजा अर्चना

हैहय क्षत्रिय कल्चुरी कलार समाज गौरेला पेन्ड्रा के द्वारा इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन पिछले 2 वर्षों से करोना महामारी के कारण आयोजन स्थगित रहे.इस वर्ष पंचम कालोनी पेन्ड्रा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में यह आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्वजातीय बंधु भी शामिल हुए.आयोजन में सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की गई जिसके प्रमुख यजमान राय पेट्रोल पंप के संचालक भरत राय एवं समाज के अध्यक्ष विजय राय दम्पति रहे.पूजन पश्चात कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधिगण गणेश जायसवाल तथा निर्माण जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास में उल्लेख है कि भारत वर्ष के किसी न किसी क्षेत्र मे लगभग 12 सौ वर्षो तक कल्चुरी वंश का वैभवशाली शासन निरंतर रहा है जिसमें दक्षिण कौशल याने आज के छत्तीसगढ़ प्रदेश में लंबे समय तक कलचुरी राजवंश के शासकों ने राज किया है.

कल्चुरी काल के भग्नावशेष इमारतॊ तथा मूर्तियो से उस काल का वैभव झलकता है.बहुत से प्राचीन काल के ये स्थल शासन के पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं.कलचुरी कालीन निर्मित बहुत से मंदिर आज भी धार्मिक आस्था के बड़े केंद्र बने हुए हैं जिनमें कल्चुरी वंश की कुल देवी माता महामाया मंदिर रतनपुर,महिसासुर मर्दिनी मन्दिर लाफ़ागढ़,शिव मंदिर तुमान,लखनेश्वर मन्दिर खरौद,अमरकन्टक स्थित पुराना कुन्ड का माँ नर्बदेश्वर मन्दिर आदि प्रमुख हैं.आयोजन में करोना महामारी काल में जनसेवा करने वाले समाज के डॉ.प्रवीण राय डॉ.अंकुर जायसवाल डॉ.सीमान्त राय,नगर पंचायत गौरेला उपाध्यक्ष मंजू जायसवाल नगर पंचायत पेन्ड्रा की पूर्व अध्यक्ष तथा पार्षद अरुणा जायसवाल पार्षद शकुंतला जायसवाल,अजय जयसवाल मेडुका,बस संचालक अजय राय तथा मुकेश जायसवाल,आशीष जायसवाल के सेवाओ तथा योगदान का उल्लेख करते हुए सम्मानित किया गया.विगत 2 वर्षों में दिवंगत हुए समाज के वरिष्ठ   जनों ओएन जायसवाल,बाबूलाल राय,शिवशंकर जायसवाल,कुंदन लाल जायसवाल,डॉ.बीआर जायसवाल,मेवालाल जायसवाल,पुन्नूलाल जायसवाल,रूपा देवी जायसवाल,भारती राय के लिए लोगों ने मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय,ओमप्रकाश जायसवाल,एम एल शिवहरे,विष्णु जायसवाल,अशोक जायसवाल,मिट्ठु लाल जायसवाल,आनन्द जायसवाल,आर पी जायसवाल,नगर पंचायत पेन्ड्रा के पूर्व अध्यक्ष विवेक जायसवाल,पूर्व पार्षद गणेश जायसवाल,योगेन्द्र जायसवाल,संजय जायसवाल,गया जायसवाल,जनपद मरवाही के एसडीओ संजय जायसवाल,होरी लाल राय,निकेश राय,सुरेन्द्र डहरवाल,गेन्दलाल राय,डा.दिलीप राय,आकाश राय,मनोज जायसवाल,सतेन्द्र जायसवाल आदि एवं महिला मंडल के सावित्री, गीता राय,गीता जायसवाल,प्रमिला जायसवाल,अन्जू जायसवाल,चित्राणी जायसवाल,किरण जायसवाल,रचना जायसवाल,अन्जू राय, रुपाली जायसवाल,रिन्की जायसवाल,आदि शामिल रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें