news-details

मजदूर के ऊपर कोयला गिरने से हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL के बांकीमोंगरा कोल परियोजना में हादसा होने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर के शरीर पर कोयले का बड़ा हिस्सा गिरा. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. इस मामले में कोल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है. हादसे के बाद मजदूरों को उसकी बॉडी को मालवाहक गाड़ी में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुदरीपारा निवासी रामचरण उरांव बांकीमोंगरा कोल परियोजना में काम करता था. शनिवार रात को वह रात ड्यूटी में आया था. सुबह 6 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होती. इसके पहले ही करीब 4 से 5 बजे के बीच ये हादसा हो गया

सुबह रामचरण ड्रीलर मशीन के जरिए कोयला निकालने का काम कर रहा था. अचानक किनारे की तरफ से कोयले का एक बड़ा हिस्सा उसके शरीर में गिरा. कोयले का हिस्सा गिरने के बाद उसने जोर से चिल्लाया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे. किसी तरह से कोयले को उसके शरीर से हटाया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें