news-details

बसना : जान से मारने की धमकी देकर डंडा से सिर पर हमला.

थाना बसना अंतर्गत ग्राम लोहडीपुर में जान से मारने की धमकी देकर डंडा से सिर पर हमला जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

गोरेलाल मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि 26 नवम्बर 2021 के रात्रि 8:00 बजे के आसपास उसके बड़े भाई शंकर दास करीब साल भर से उसके साथ गलत व्यवहार कर रंजीश रखे हुए हैं जो मौका देखकर रात्रि में बेवजह तनाव पूर्वक उससे बातें कर रहा था जो उसे सहन नहीं हुआ और दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया । शंकर दास द्वारा उसे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने घर से लकड़ी का डंडा उठाकर लाया और उसके सिर पर मार दिया जिससे उसके सिर पर चोट लगकर खून निकलने लगा जिसे देखकर शंकरदास अपने घर में घुस गया उसी क्षण भर में उसके परिजन उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बसना ले जाकर भर्ती कराए घटना को उसके बड़े भाई भरत दास एवं छोटे भाई जगदेव दास देखें एवं सुने हैं. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें