news-details

4 से 6 दिसंबर को प्रदेश के इन संभागों में वर्षा होने की संभावना.

प्रदेश में पूर्वी हवा आने के कारण कल दिनांक 3  दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.  प्रदेश के दक्षिणी भाग में आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है.

बंगाल की खाड़ी और आसपास के अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र अभी दक्षिणपूर्व बंगाला की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जिसमें संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में केंद्रित होने की संभावना है.

इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढते हुए और प्रबल होकर अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके 04 दिसंबर की सुबह के आसपास उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तट पर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.

इसके प्रभाव से 4-6  दिसम्बर को प्रदेश के पूर्वी भाग (बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर सम्भाग के पूर्वी जिले) में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है.




अन्य सम्बंधित खबरें