news-details

15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

भारत में शाओमी ने मिनटों में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है. शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह भारत का सबसे तेज चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. साथ ही इसमें कूलिंग के लिए कई खास ऑप्शन दिए गए हैं.

दोनों ही स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को छोड़कर बाकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक जैसे मिलते हैं. शाओमी 11i हाइपरचार्ज, शाओमी 11i से ज्यादा प्रीमियम फोन है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि शाओमी 11i सिर्फ 67W को ही सपोर्ट करता है.     

Xiaomi 11i सीरीज की कीमत
120 वॉट चार्जिंग के साथ आने वाले Xiaomi 11i Hypercharge स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। 6GB+128GB वैरिएंट के दाम 26,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट के दाम 28,999 रुपये हैं। Xiaomi 11i स्‍मार्टफोन के भी दो वैरिएंट लॉन्‍च हुए हैं। 6GB+128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+128 GB मॉडल के दाम 26,999 रुपये हैं। इन स्‍मार्टफोन्‍स को 12 जनवरी से चार कलर ऑप्‍शंस- पैसिफिक पर्ल, स्टील्थ ब्लैक, कैमो ग्रीन और पर्पल मिस्ट में खरीदा जा सकेगा। स्‍मार्टफोन्‍स की बिक्री Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio के अलावा ऑथराइज्‍ड रिटेल पार्टनर्स के पास होगी। कंपनी ने कई ऑफर्स भी पेश किए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें