20 विधायकों का मामला : कुमार विश्वास बोले मैंने कुछ सुझाव दिए थे लेकिन मुझे चुप करा दिया गया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता का रद्द होने का फैसला अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथ में है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सभी विधायकों को अयोग्य करार देते हुए सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेज दिया था। इस कुमार विश्वास ने कहा कि, 20 आप विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्होंने कहा कि जब मंत्रालय बन रहे थे उस वक्त मैंने कुछ सुझाव दिए थे आदर्श शास्त्री और सौरभ भार्गव जैसे साथियों के लिए, लेकिन मुझे यह कहकर चुप करा दिया गया कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुझे बेहद दुख हो रहा है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें