news-details

कांकेर इस सरकारी स्कूल में 13 छात्र, 1 प्रिसिंपल और 5 शिक्षक कोरोना संक्रमित, जिले में 113 नए मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है. कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का फिर से जोरदार विस्‍फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. कांकेर के सिदेसर हाई स्कूल के 13 बच्चे, 1 प्रिसिंपल और 5 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल 113 नए मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. अकेले राजधानी रायपुर में आज 1208 और दुर्ग में 751 नए केस आए हैं. छत्तीसगढ़ में 4574 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 10 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की जांच हुई. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है. प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच में से 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए.

बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए.

प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही. आज 17 जनवरी को जिला बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही.




अन्य सम्बंधित खबरें