news-details

आठ साल के नाबालिग बच्चे के धर्मातंरण मामले को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि ऐसी गुस्ताखियां माफ करने योग्य नहीं

जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में आठ साल के नाबालिग बच्चे के धर्मातंरण मामले को लेकर बाबा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि ऐसी गुस्ताखियां माफ करने योग्य नहीं है अबोध बालक का खतना कर धर्मांतरण घृणित कार्य है जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती संघर्ष जारी रहेगा वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धर्मातरित बालक का पांव धोकर पूरे हिंदू विधि विधान से घर वापसी कार्य करवाई बाबा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का लक्ष्य हर धर्मातरित परावर्तन है घांसी समाज के द्वारा सन्ना में विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान मंच की अगुवाई में पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस को ज्ञापन सौंप को धर्मातंरण की घटना में शामिल अन्य लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। कार्यक्रम के दौरान धर्मातंरित बालक सहित परिवार को घांसी जाती के परम्परा व रीतियों का पालन कर जात में वापस लाया गया। कार्यक्रम में ,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कार्यक्रम में स्थानीय रहवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धर्मातातंरण की यह घटना घोर निंदनीय है। अबोध बालक के पिता को अंधेरे में रख कर जिस तरह से धर्मातंरण कराया गया है,यह हिंदू समाज के लिए बड़ी चिंता का विषय है। उन्होनें इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को जनता की जीत बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को समझना होगा कि पीड़ित बालक के पिता इस घटना में शामिल अन्य दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। यह मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है, बाबा प्रबल प्रताप सिंह और हिंदू समाज परिवार के साथ खड़ा हुआ है।प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि धर्मांतरण का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। सन्ना की घटना यह दर्शाती है कि हिंदू समाज अब जाग उठा है। उन्होनें कहा कि पूरा हिंदू समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। जब तक सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती,तब तक संघर्ष जारी रहेगा।


जोर पकड़ने लगा डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन को सौपें गए ज्ञापन में पीड़ित बालक के पिता ने खतना कराने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर मांग की है। इस ज्ञापन में उन्होनें नाबालिग बच्चे के नाजुक अंग को पिता की सहमति के बिना चोट पहुंचाएं जाने पर नाराजगी जताते हुए,गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं बाबा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के शिकायत पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर )के अध्यक्ष श्री प्रियंका कानूनगो जी ने सन्ना जशपुर नाबालिक के धर्मांतरण खतनी मामले में तुरंत संज्ञान लिया





अन्य सम्बंधित खबरें