news-details

CG : रतनजोत खाने से 19 बच्चे बीमार, तीन की हालत गंभीर

खैरागढ़। जिले के करमतरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे एक-एक कर चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे। अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और शिक्षकों में भी घबराहट फैल गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार स्कूल खुलने से पहले पहुंचे कुछ बच्चों ने परिसर के आसपास उगे रतनजोत के जहरीले पौधे का फल खा लिया था। कुछ ही देर में 19 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बीमार बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालबांधा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के मुताबिक चार बच्चों पर जहर का असर अधिक देखा गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल खैरागढ़ रेफर किया गया है।

 

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और वे पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर से जहरीले पौधे हटाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य सम्बंधित खबरें