news-details

राजनाथ सिंह की पाक को चेतावनी कहा जरुरत पड़ी तो घर में घुसकर मार सकते है

दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के एक दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा है कि हम अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वक्त आने पर भारतीय सेना सीमा पार कर दुश्मन को उसके घर में घुसकर भी मार सकती है। 'भारत की छवि अब दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में बन चुकी है।

उन्होंने आगे कहा, 'हम देश यकीन दिलाना चाहते हैं कि हमारी सरकार हिंदुस्तान का सिर नहीं झुकने देगी।


ज्ञात हो की पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक पाकिस्तान की तरफ लगातार गोलाबारी जारी है।






अन्य सम्बंधित खबरें