news-details

ओम प्रकाश रावत नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त - आधार कार्ड लिंक पर रखा अपना पक्ष

नई दिल्ली। ओम प्रकाश रावत अब देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति आज रिटायर हो रहे हैं। साथ ही ओम प्रकाश रावत के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद उनकी जगह पर अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने आज कहा कि वो भी वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के पक्ष में हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे देश में पारदर्शिता बनी रहेगी।

रावत ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में हर मतदाता को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ना और मतदान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की सुविधा और मतदान की डुप्लेकेसी के धोखे से बचने के लिए वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार को लिंक कराना एकदम सही फैसला है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में रावत का कार्यकाल 11 महीने का होगा। रावत इस साल दिसम्बर तक अपने पद पर रहेंगे। रावत की देखरेख में इस साल होने वाले राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनाव भी शामिल हैं।

साफ छवि के ओमप्रकाश रावत को केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने का निर्णय उनकी लगन और ईमानदारी को देखते हुए लिया है।

वह 1977 बैच के मप्र कैडर के आइएएस ऑफिसर बने। वह 31 दिसंबर, 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए। इनकी ईमानदार व स्वच्छ छवि को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें सिविल सर्विस दिवस पर सर्वश्रेष्ठ लोकसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया।




अन्य सम्बंधित खबरें