
महासमुंद: स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ पीटी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जाता है आयोजन
बच्चों में पठन-पाठन के साथ सांस्कृतिक गतिविधि भी जरूरी है। इससे छात्रों का संपूर्ण विकास होता है। इसलिए इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों के आयेाजन शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दलदली रोड महासमुंद के प्रधानपाठक श्रीमती मंजू अंबिलकर एवं शिक्षक बसन्त चंद्राकर एवं यशकुमार चक्रधारी द्वारा सप्ताह के एक दिन हर शनिवार को पढ़ाई के उपरांत पीटी कर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन कर बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे नाच नागा होता है।
बता दे कि इस कोरोना महामारी से ज्यादा तर बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ा है। और बच्चों को पढ़ाई का जोर ना हो इसलिए बच्चों के साथ टीचर्स भी भाग लेकर तनाव दूर करते हैं। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आ आयोजन करने से बच्चे रोज स्कूल आते हैं और पढ़ाई का ज्यादा जोर भी नही हित है।इस कार्यक्रम में छात्र अध्यापक देवकी बारीक,हेमराज साहू, रिकेश प्रधान,रूपेश्वरी साहू ने भांग ले कर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।