news-details

खेती के लिए सस्ता लोन चाहिए तो फटाफट बनवाइए किसान क्रेडिट कार्ड, ये है पूरा प्रोसेस

केंद्र सरकार चाहती है कि देश के हर किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड हो. ताकि उसे खेती के लिए पैसे की दिक्कत न आए. किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या के मामले में महाराष्ट्र देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. 

जबकि 2020 में यह तीसरे नंबर पर था. साल 2021 में देश में कुल 73769951 ऑपरेशनल कार्ड थे, जिसमें 6.86 लाख केसीसी धारक अकेले महाराष्ट्र में हैं. अगर साहूकारों के कर्ज से बचना है तो आप भी केसीसी का फायदा उठाइए. 

इसे बनवाने का प्रोसेस बेहद आसान है. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम  के लाभार्थी हैं तब तो और भी आसानी से आपका कार्ड बन जाएगा. इसे बनवाकर आप खेती-किसानी के लिए सस्ते दरों पर लोन ले सकते हैं. 

मोदी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इस योजना का फायदा पहुंचाने के लिए फरवरी 2020 से एक विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहम 25 फरवरी 2022 तक यानी दो साल में 2.92 करोड़ नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसमें भी महाराष्ट्र के किसानों की अच्छी भागीदारी है.

किसान क्रेडिट कार्ड पर जमीन के हिसाब से 3 लाख रुपए तक का कृषि कर्ज मिलता है. इस पर ब्याज दर आमतौर पर 9 परसेंट होती है. केंद्र सरकार किसानों को इस ब्याज दर में 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. 

अगर आपने समय पर मूल धन और ब्याज लौटा दिया तो ब्याज में 3 फीसदी की और कटौती हो जाती है. इस तरह केसीसी पर किसान 3 लाख रुपए तक का लोन महज 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ही पा जाता है. 

मार्केट में कहीं भी इतना सस्ता लोन नहीं है. अगर आप मछली पालन और पशुपालन करते हैं तो आप इसी ब्याज रेट पर 2 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं. ध्यान रहे कि 1.60 लाख रुपए के लोन के लिए किसान को कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है. यानी इससे अधिक पैसा ले रहे हैं, तभी बैंक को कोई गारंटी सौंपनी पड़ती है.

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस
पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में किसान क्रेडिट फॉर्म मौजूद है. एक पेज के इस फार्म को डाउनलोड करके भरिए. इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाइए. इसमें आवेदक किसान की फोटो भी लगानी होगी. 

साथ ही एक एफिडेविड भी लगाने की जरूरत होती है, जिसमें यह लिखा हो कि आपने किसी और बैंक से लोन नहीं लिया है और न तो आप का किसी बैंक में बकाया है. यह फार्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करवा दें. 

अगर बैंक आवेदन सही पाता है तो 14 दिन के भीतर कार्ड बन जाता है. आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. व्यक्तिगत तौर पर खेती करने वाले, सामूहिक कृषि करने वाले और पट्टेदार व बटाइदार किसान भी इसके लिए पात्र हैं. महाराष्ट्र में सरकारी बैंकों की भरमार है. यहां से किसान केसीसी आसानी से बना सकते हैं. लेकिन समय पर मूलधन और ब्याज जमा कर आप इसका अधिक लाभ ले सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें