news-details

बसना : ट्रांसफॉर्मर तार से लगा करंट, मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम कुडेकेल के स्कूल के सामने खेत में 22 जून की सुबह करीब 8 बजे बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ग्राम कुड़ेकेल निवासी वासुदेव यादव पिता दुर्लभ उम्र 62 साल को खेत के ट्रांसफॉर्मर तार को छूने से बिजली करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.

बीते 6 दिनों में बिजली करंट लगने से 4 की मौत

महासमुंद जिले के अलग-अलग जगहों में बीते 6 दिनों में बिजली करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. बरसात के दिनों में बिजली से करंट लगने का खतरा ज्यादा रहता है. बरसात के मौसम में नमी बनने और जगह-जगह जलभराव होने से करंट का खतरा रहता है. इस मौसम में करंट से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

नमी व पानी में अर्थिंग की वजह से करंट आने का खतरा बना रहता है. करंट की चपेट में आए व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाकर उपचार कराएं. करंट की तीव्रता पर निर्भर करता है कि व्यक्ति पर कितना और कहां असर डालता है. हल्का करंट झटका देता है, जबकि तेज करंट शरीर को नुकसान पहुंचाता है. करंट से बचाव करना ही सबसे जरूरी है. फिर भी अगर कोई करंट की चपेट में आ जाए, तो अतिशीघ्र चिकित्सक के यहां ले जाना चाहिए।

ऐसे करें बचाव

- नमी और पानी वाले स्थान पर नंगे पैर न जाएं।

- बिजली का इस्तेमाल करते समय रबर या प्लास्टिक की चप्पल पहनें।

- पानी में भीगे तारों को न छूएं।

- करंट संबंधी सूचना डायल 1912 पर तुरंत दें।

- सड़क पर विद्युत खंभे व तारों को न छूएं।

- बिजली के उपकरण या तार को मैकेनिक से ठीक कराएं।

करंट की चपेट में आने पर ये करें

- करंट लगने पर अतिशीघ्र चिकित्सक के यहां ले जाकर उपचार कराएं।

- करंट से पीड़ित व्यक्ति से अस्पताल तक जाते समय बात करते रहें।

- करंट लगने के बाद पीड़ित को खाने-पीने को न दें।

- चिकित्सक के यहां ले जाने तक हाथ पैर की मालिश और शरीर थपथपाते रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें