news-details

करन्दोला मे वीर गुण्डाधूर यूथ क्लब के तत्वावधान मे आयोजित हुआ सांस्कृतिक, बौध्दिक कार्यक्रम

भानपुरी- 7 अगस्त,रविवार को ग्राम करन्दोला (भानपुरी) में सर्व आदिवासी समाज एवं वीर गुण्डाधुर यूथ क्लब बस्तर संभाग इकाई करन्दोला द्वारा.शा.उ.मा.वि.भानपुरी के प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी समुदाय में ऐतिहासिक सामाजिक रीति रिवाज,भाषाा,सांस्कृतिक व संवैधानिक अधिकार के बौद्धिक चेतना के उद्देश्य से आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज के सगाजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम करन्दोला की जिम्मेदारीन आया और आदिवासी जननायको की सेवा अर्जी कर हुआ आदिवासी बच्चों के लिए आदिवासी संस्कृति आधारित वेशभूषा प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,खेलकूद प्रतियोगिता में मटका फोड़,तीरंदाजी और गुलेल,पारंपरिक प्रतियोगिता में दोना पत्तल बनाना ,पारंपरिक पत्तों का डिजाइन करना ,रंगोली आदि शामिल है।

आदिवासी संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता में सामूहिक और एकल नृत्य प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि रखा गया था। साथ ही आयोजक समिति द्वारा इस वर्ष संपूर्ण पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित सहपरिवार में 3 परिवारों को पुरस्कार भी दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन पारंपरिक तरीके से हुआ पारंपरिक पत्तों से स्वागत गेट और सामूहिक रेला पाटा आदि था। पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में आकर उपस्थित सगाजनो को अपनी संस्कृति,धरोवर को बचाने का संदेश दिया साथ ही नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से जल जंगल जमीन बचाने एवं अपने संविधानिक अधिकारों की रक्षा का संदेश दिया।

सामाजिक क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने हेतु वीर गुंडाधुर सम्मान- 2020- संतु मौर्य- राजूर,वीर गुंडाधुर सम्मान- 2021- अनुभव सोरी-कांकेर, वीर गुंडाधुर सम्मान- 2022- डॉ. राजा राम भंवर, जगदलपुर को एवं राम प्रसाद पोटाई सम्मान- सुकरूबघेल, तोकापाल वीरांगना दुर्गावती सम्मान- कु. सहदेई गोयल को, हासपेन श्यामलाल ध्रुव स्मृति उत्कृष्ट छात्रावास सम्मान- कन्या आश्रम सोरगांव को दिया गया साथ ही नृत्य प्रतियोगिता मे सामुहिक प्रथम सुकमनी एवं साथी द्वितीय रनचला नाग एवं साथी,एकल प्रथम निकिता मौर्य,द्वितीय साहिल कुमार, प्रोत्साहन राशि शैवी एवं नव्या पोयाम, दोना पत्तल बनाना प्रथम निकिता,द्वितीय सोनदई, रंगोली प्रथम हेमेंद्री बघेल,द्वितीय प्रीति बघेल, चित्रकला जूनियर वर्ग,प्रथम चंचल नाग,द्वितीय हेमंत कुमार बघेल, तृतीय महक कश्यप,चित्रकला सीनियर वर्ग प्रथम अजय कुमार बघेल,द्वितीय सत्यप्रकाश कुंजाम,तृतीय तुलसीराम, गुलेल प्रतियोगिता प्रथम ओम प्रकाश बघेल,द्वितीय दीपेश,तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रथम पूजा राम,द्वितीय दिनेश कुमार,वेशभूषा प्रतियोगिता जूनियर वर्ग प्रथम अदिति कश्यप, द्वितीय विप्रा कश्यप तृतीय गीतिका रात्रे, वेशभूषा प्रतियोगिता सीनियर वर्ग प्रथम दिशा कश्यप,द्वितीय बबलू तृतीय पूजा बघेल,निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग प्रथम लोकेश कुमार मौर्य, द्वितीय हेमा कोसमा एवं तृतीय गजेंद्र कुमार,निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग प्रथम प्रियंका मरकाम, द्वितीय संतोष कुमार,तृतीय बिंदु बघेल,विशेष पुरस्कार संपूर्ण पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित सपरिवार नरेंद्र अनीता ध्रुव, द्वितीय गजेंद्र बघेल,इंदु बघेल तृतीय बीआर मरकाम परिवार को दिया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हेमंत नाग एवं गौतम रात्रे ने किया। निर्णायक के रूप मे बी आर मरकाम, नन्दकिशोर कश्यप, सोमारु बघेल, रामू कश्यप गजेंद्र कार्यक्रम के सफल आयोजन मे अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक तिरुमाल चन्दन कश्यप,विधायक प्रतिनिधि तिरुमाल सालिक बघेल ,सरपंच संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष तिरुमाय श्यामकुमारी ध्रुव,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव तिरुमाय शारदा कश्यप,संभाग अध्यक्ष तिरुमाल प्रकाश ठाकुर,जिलाध्यक्ष तिरुमाल गंगाराम नाग,कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रांत उपाध्यक्ष तिरुमालभोला मरकाम युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष तिरुमाल सन्तु मौर्य,ब्लॉक अध्यक्ष तिरुमाल लखेश्वर कश्यप ,जनपद सदस्य तिरुमाल निलय कश्यप,वीर गुण्डाधुर यूथ क्लब के संस्थापक तिरुमाल हेमन्त नाग,क्लब के सभी सदस्य,समाज के पदाधिकारी सहित आदिवासी छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें