
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल सफाईकर्मियों दी राहत,मानदेह बढ़ाने का किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में स्कूल सफाईकर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. कई महीनों के कामबंद आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंशकालीन सफाईकर्मियों की मांग पर संज्ञान लिया है. प्रति माह मिलने वाले वेतन को 300 रुपए बढ़ाने का फैसला हुआ है. इसके बाद हजारों सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली और काम पर लौट गए है. इससे फिर स्कूल में साफ सफाई का काम शुरू हो जाएगा.
दरअसल सफाईकर्मी संघ के प्रतिनिधियों ने 20 अगस्त की मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी और सीएम भूपेश बघेल ने भी कर्मचारियों की मांग पूरी करने की सहमति जताई थी.
इसके बाद 26 अगस्त को कर्मचारियों की मांग पर स्कूल सफाईकर्मियों की सैलरी में 300 रुपए की वृद्धि की गई है. इसके बाद अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपने अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल को वापस ले लिया है और काम पर लौट गए हैं. हड़ताल वापस लेने संबंधी सहमति और सूचना पत्र संघ की ओर से शुक्रवार को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है.
बता दें कि इससे पहले एक साथ 43 हजार कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. वे कम मानदेय से नाराज थे और सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांग को नजरंदाज किया जा रहा था. इसलिए कर्मचारियों ने नाराजगी में सामूहिक इस्तीफा दे दिया और स्कूलों में साफ सफाई का काम पूरी तरह बंद हो गया है. इसके बाद कई ऐसी तस्वीरें भी आंई जिसमें स्कूल के बच्चे साफ सफाई करते हुए नजर आए थे.
गौरतलब है कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को केवल 2300 रुपए मासिक वेतन मिलता था. इससे कर्मचारियों को अपना घर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अनपी मांगों को लेकर कर्मचारी काम बंद करके हड़ताल पर चले गए थे लेकिन अब मानदेय 300 रुपए बढ़ाया गया है. इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 2600 रुपए हो जायेगी.