news-details

महासमुंद : जिले के अलग-अलग जगहों से जुआ खेलते 30 गिरफ्तार, 59 हजार नगद जप्त

बागबाहरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा पोल्ट्री फार्म ग्राम सिर्री पहुंच कर घेराबंदी किये जहां पर कुछ लोग ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसो की दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ बिजली की रोशनी में खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर गवाह के समक्ष रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया. आरोपीयान 01 रविन्दर पाल सिंह उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड नं 08 गुरूद्वारापारा, 02 प्रवीण सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं 03 बागबाहरा, 03 रवि चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा,04 प्रवीण छाबड़ा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नं 08 गुरूद्वारा पारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाले बताये। जिसके कब्जे से नगदी 47055 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त जप्त किया गया।

इसी तरह वार्ड क्र 12 तेन्दूलोथा गौरा चौक के पास आरोपीयान गोवर्धन जगत पिता स्व गिरधारी जगत उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्र 11 डबरापारा,02 केदार साहू उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र 11 डबरापारा, 03 प्रीतम यादव उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्र 04 डांगा डिपरा बागबाहरा थाना बागबाहरा द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी 3550 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.

इसी तरह स्कूल के सामने खोपली में आरोपीयान तारेन्द्र बैस पिता हरीदास बैस उम्र 38 साल ,02- लखेश्वर यादव पिता प्रेम सिंग यादव उम्र 33 साल,03- पुकेश्वर साहू पिता सेतराम साहू उम्र 22 साल ,04- सोनी धृतलहरे पिता हरप्रसाद धृतलहरे उम्र 28 साल ,05- गणराज सोनी पिता मधुसुदन सोनी उम्र 21 साल सभी साकिनान खोपली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी 2420 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.

इसी तरह NH 353 रोड किनारे पिथौरा चौक बागबाहरा में आरोपीयान महेश मिरी पिता दिलीप मिरी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड 09 सिलापडेरा बागबाहरा , 02. नंदू कोसरिया पिता स्व कुंदलाल कोसरिया उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 सिलापडेरा बागबाहरा ,03. मनमोहन कोसरिया पिता शिव प्रसाद कोसरिया उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं 09 सिलापडेरा बागबाहरा ,04. नोहर भारती पिता पुनित राम भारती उम्र 40 वर्ष साकिन सोनदादर ,05. श्यामू मांझी पिता बोधराम मांझी उम्र 27 वर्ष साकिन सिलापडेरा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी 1440 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.

तेन्दुकोना से टुरीझर बांदुमुडा तिराहा के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे आरोपीगण 1. एवन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 27 साल साकिन टुरीझर 2. तिलक राम दीवान पिता तुलसिंग दीवान उम्र 22 साल साकिन बांदुमुडा 3. विदेशी दीवान पिता तुलसिंग दीवान उम्र 20 साल साकिन बांदुमुडा 4. अरूण ठाकुर पिता हेतराम ठाकुर उम्र 36 साल साकिन टुरीझर थाना तेन्दूकोना को जिसके कब्जे से नगदी 1640 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.

इसी तरह तेन्दुकोना से बांदुमुडा मातागुडी मंदिर के पास आम जगह में स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेलते आरोपीयान आरोपीगण 1. ललित साहू पिता उदयराम साहू उम्र 45 साल साकिन बांदुमुडा 2. राकेश दीवान पिता राजेश दीवान उम्र 20 साल साकिन बांदुमुडा 3. सेतराम दीवान पिता छबिराम दीवान उम्र 39 साल साकिन बांदुमुडा 4.त्रिलोचन साहू पिता पानसिंग साहू उम्र 22 साल साकिन बांदुमुडा सभी थाना तेन्दूकोना जिला महासमुन्द द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी 1750 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.

इसी तरह तेन्दुकोना से ग्राम घोघरा गौरा चौरा के पास आरोपीयान 1. खेमराज ठाकुर उम्र 38 वर्ष 2.हेमलाल साहू उम्र 35वर्ष 3.खिलेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष 4.पंकज विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष 5.मुकेश साहू उम्र 28 वर्ष सभी साकिनान ग्राम घोघरा थाना तेन्दूकोना जिला महासमुन्द द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से नगदी 1650 रू. एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें