news-details

बसना : सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कक्षाशह गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय बसना में शनिवार को कक्षाशह गीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा माता सरस्वती ओम् व भारत माता के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें समिति के सदस्य रामचन्द्र अग्रवाल व्यवस्थापक नरसिंह शिक्षा समिति, धनेश्वर साहू अध्यक्ष नरसिंह शिक्षा समिति, दयामणि सिदार विभाग कार्यवाह राजिम, निर्णायक के रुप में सोनू श्रीवास्तव जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख महासमुंद, सुन्दर प्रधान सह खंड कार्यवाह बसना, संतोष गुरुगोसाई संगीत शिक्षक बसना, आदित्य रंजन कानूनगो जिला प्रचार प्रमुख महासमुंद, छविमन्यु षढंगी सह बौद्धिक प्रमुख बसना, दुर्लभ प्रधान पूर्व पुलिस अधिकारी,रहे।

कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से द्वादश तक के भैया बहनों ने कक्षासह सामूहिक गीत का स्वर के गायन करते हुए एकता परिचय देते हुए, विभिन्न देशभक्ति गीत जैसे मां भारती की स्वर्णिम माटी में है चंदन,मोर धरती मैया जय होवय तोर,देश हमें देता है सब कुछ, स्वतंत्रता का अमृत उत्सव, पूर्णं विजय संकल्प हमारा, मौखिक गीत गायन करते हुए नृत्य करना प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। जो अपने आप में एक‌ अद्भुत है। आदि देशभक्ति, ओजस्वी व उत्साह पूर्णं गीतों का गायन किया गया।

अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक रामचन्द्र जी द्वारा आशीर्वचन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के सदस्य सुपुष्पा साव, प्रित पावनी, प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर, प्रधानाचार्य भरोशराम साव , सभी आचार्य व दीदीयां उपस्थित रहे और अंत में शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें