
सरायपाली : पुलिस ने दो फरार आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज की जारी, सुचना देने की अपील की
पुलिस ने महासमुंद जिले के सरायपाली
क्षेत्र में 2.50 लाख की उठाईगिरी करने वाले दो आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज साझा
कर लोगों से अपील की है की उक्त दोनों आरोपीगण जहाँ भी दिखें तत्काल पुलिस को
सूचित करें.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें