महासमुंद : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट.
वार्ड नं. 1 शंकर नगर महासमुन्द निवासी चंदन जोशी ने पुलिस को बताया कि 2 फरवरी को 10:05 बजे जब वह अपने दुकान में काम कर रहा था उसी समय गुलशन एवं मनोज पटवा दोनों एक राय होकर उसके दुकान के पास आये और सोमवार की बात की रंजीश पर से उसके साथ दुकान में अश्लील गाली गलौज कर तेरे कारण बंशी ने पैसा नही दिया है कहकर हाथ मुक्का एवं लोहे की राड से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गुलशन एवं मनोज पटवा के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें